दोस्तों यहां पर हम बात करने वाले हैं WhatsApp Upcoming Features के बारे में। तो दोस्तों अगर आप लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, और उसके नए फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें।
व्हाट्सएप अपने नए फीचर्स लगभग हररोज़ लाता रहता है। और यह सच है कि व्हाट्सएप कभी भी रुकने वाला नहीं है, नए फीचर्स लाने में क्योंकि अभी चैट मैसेंजर एप्लीकेशन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर हम कुछ खास खबरों को ध्यान में रखें तो अभी यह चर्चा में है, कि व्हाट्सएप अपने वेब यूजर्स के लिए जल्दी ही फिंगरप्रिंट का फीचर लॉन्च करने वाला है। यह फीचर्स व्हाट्सएप वेब यूजर्स को अपनी चैट को सुरक्षित रखने में मदद रूप होगा। यह फीचर अभी एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है।
अगर हम फेसबुक की बात करें तो वह व्हाट्सएप का मालिक है, और फिलहाल व्हाट्सएप में अपडेट लाने का कारण यही है कि फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिससे इस्तेमाल करनेवाले आसानी से अपनी बातचीत कर सके, और उसको सुरक्षित रख सके। अभी यह चर्चा हो रही है कि व्हाट्सएप अपना बीटा वर्जन लाने वाला है, जिसमें वह चुनिंदा यूजर्स को पसंद करेगा और उनको नए फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका देगा।
व्हाट्सएप अपने नए फीचर्स लगभग हररोज़ लाता रहता है। और यह सच है कि व्हाट्सएप कभी भी रुकने वाला नहीं है, नए फीचर्स लाने में क्योंकि अभी चैट मैसेंजर एप्लीकेशन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर हम कुछ खास खबरों को ध्यान में रखें तो अभी यह चर्चा में है, कि व्हाट्सएप अपने वेब यूजर्स के लिए जल्दी ही फिंगरप्रिंट का फीचर लॉन्च करने वाला है। यह फीचर्स व्हाट्सएप वेब यूजर्स को अपनी चैट को सुरक्षित रखने में मदद रूप होगा। यह फीचर अभी एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है।
अगर हम फेसबुक की बात करें तो वह व्हाट्सएप का मालिक है, और फिलहाल व्हाट्सएप में अपडेट लाने का कारण यही है कि फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिससे इस्तेमाल करनेवाले आसानी से अपनी बातचीत कर सके, और उसको सुरक्षित रख सके। अभी यह चर्चा हो रही है कि व्हाट्सएप अपना बीटा वर्जन लाने वाला है, जिसमें वह चुनिंदा यूजर्स को पसंद करेगा और उनको नए फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका देगा।
![]() |
WhatsApp Upcoming Features |
WhatsApp Upcoming Features
यह एक आने वाला व्हाट्सएप का फीचर है, जिसमें व्हाट्सएप अलग-अलग प्रकार की रिंगटोन लाएगा ग्रुप कॉल्स के लिए। यह व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए आसान रहेगा कि वह पहचान सकेंगे की यह ग्रुप कॉल है या पर्सनल कॉल है।Also Read : What is Google People Card
पहले व्हाट्सएप डूडल सिर्फ डेक्सटॉप और वेब वर्जन वालों के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन अभी जो नया फीचर आने वाला है उसमें व्हाट्सएप बैकग्राउंड डूडल्स का फीचर्स एंड्राइड इस्तेमाल करने वालों के लिए भी उपलब्ध करवाएगा।
एंड्राइड इस्तेमाल करने वालों के लिए व्हाट्सएप जल्दी से नए अपग्रेडेड UI लाने वाला है ताकि व्हाट्सएप कॉल और भी अच्छा दिखे। जिसमें व्हाट्सएप कॉल बटन है, वह ऊपर की साइड में चला जाएगा, जो पहले नीचे कॉल करने वाले को बीच में आता था। और दूसरे फीचर्स की बात करें तो इन्फो बटन, ऑडियो बटन, वीडियो बटन, कैमरा बटन यह सभी उसी जगह पर देखने को मिलेंगे।
अभी जो नया अपडेट आने वाला है उसमें एक मजेदार अपडेट है स्टिकर्स का, जिसमे अब और भी मनोरंजन वाले स्टिकर्स प्रदान किये जायेंगे। साथ में अब उनको नई जगह पर लाया जाएगा ताकि इस्तेमाल करनेवाले उसको जल्दी जान सके।
अगर हम बात करे बिज़नेस एकाउंट के बारे में तो, जल्दी उसमे भी नया अपडेट आने वाला है, जिसमे अब हम स्क्रीन पर ही शॉर्टकट ऐड कर सकेंगे जिससे हम सीधा अपना पोर्टफोलियो देख सके। साथ में उसमे हमे कॉल बटन भी अब नए अवतार में देखने को मिलेगा।
Also Read : Best Hindi Typing App For Android
0 Comments