गूगल ने अपनी नई सर्विस भारत में लॉन्च कर दी है। यह सर्विस Google People Card हैं। अब आप लोग खुद को गूगल में ऐड कर सकते हैं। और खुद की प्रोफाइल गूगल में बना सकते हैं।
![]() |
What is Google People Card |
What is Google People Card?
गूगल पीपल कार्ड क्या है? पीपल कार्ड सर्विस में आप लोग खुद की प्रोफाइल बनाकर गूगल में डाल सकते हैं, और यह सर्विस गूगल के द्वारा लॉन्च की गई है।Also Read : Best Hindi Typing App For Android
पिछले कई सालों से गूगल इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, और अपनी यह सर्विस को टेस्ट कर रहा था। और अभी खुशखबरी यह आई है कि गूगल ने यह सर्विस लॉन्च कर दी है। गूगल पीपल कार्ड सर्विस के बहुत सारे फायदे हैं जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं।
Advantages Of Google People Card
दरअसल गूगल पिपल कार्ड वर्चुअल विजिटिंग कार्ड है। अगर आप लोग अपनी प्रोफाइल गूगल में डालते हैं और साथ में उसमें आप लोग अपना यूट्यूब चैनल, अपने ब्लॉग या वेबसाइट और फिर आप अपने बिजनेस के बारे में या फिर दुकान के बारे में डालते हैं, तो कोई भी व्यक्ति जब आपको गूगल में सर्च करेगा तो उसको आप की पूरी माहिती देखने को मिलेगी।इसके बाद जो भी व्यक्ति सर्च में आपको देखेगा वह व्यक्ति आपके यूट्यूब चैनल पर और आपकी वेबसाइट पर सीधा गूगल से जा सकता है। इस तरह से आप लोग अपने यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट पर ढेर सारा ट्राफिक ला सकते हैं।
अगर आप लोगों ने अपने धंधे के बारे में या फिर अपनी दुकान के बारे में पीपल कार्ड में डाला है तो वह व्यक्ति आप से सीधा संपर्क कर सकता है इससे आपका बिजनेस और भी तरक्की कर सकता है
मेरा मतलब है अब आप लोग अपनी खुद की प्रोफाइल गूगल में बना सकते हैं, वह है पीपल कार्ड के जरिए। आप इस प्रोफाइल में खुद का यूट्यूब चैनल वेबसाइट और दुकान का पता डाल सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपका नाम गूगल में सर्च करेगा तो उसको आपकी पूरी प्रोफाइल देखने को मिलेगी।
Also Read : How To Record Clear Voice In Android
Conclusion
हम आप लोगों को पूरी माहिती एक ही जगह पर देने का मकसद रखते हैं, जिससे कि आप लोगों को दूसरी कोई वेबसाइट पर ना जाना पड़े।मैं आशा करता हूं आप सभी लोगों को यह पोस्ट What is Google People Card पसंद आई होगी और साथ में हमने जाना इसके फायदों के बारे में।
अगर आप लोगों को कोई भी प्रश्न है या सुझाव है What is Google People Card से जुड़ा तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
0 Comments