दोस्तो तो अब दिवाली नजदीक आ गयी है। तो यह सही समय है शॉपिंग करने का, बड़े डिस्काउंट के साथ। दोस्तों अभी सब लोग पैसे बचाने के लिए ज्यादा शॉपिंग करते है, ओर फालतू वस्तु या ज्यादा मात्रा में वस्तु ख़रीद लेते है।
दोस्तो अगर आपको फोटोग्राफी का शोख है और आपको अपने लिए अच्छा DSLR खरीदना है, तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि इस पोस्ट में मे आपको बताऊंगा की आपको इस फेस्टिवल सीज़न में DSLR खरीद समये क्या क्या बाते ध्यान रखनी चाहिए।
दोस्तो आपको पता है कि हम जब वस्तु खरीदते है, तो उसकी कीमत, ब्रांड, स्पेसिफिकेशन और साथ में दिये हुवे साधन देखते है। लेकिन हम को यह कैसे देखना है वो आज में आपको डिटेल में बताऊंगा।
1. The Purpose
ये आपका सबसे पहले DSLR है, तो आपको ये बात याद रखनी है की आप वह किस लिए खरीद रहे हैं। क्या आप लोग उसको खुद के लिए खरीद रहे हैं? या फिर आप उसको किसी प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए खरीद रहे है? या फिर आप फोटोग्राफी के लिए खरीद रहे हैं इत्यादि आपको ध्यान में रखने है।
2. The Budget
आपको उसको अपने बजट के हिसाब से खरीदना है। आपको देखना है कि आपको जो फीचर्स चाहिए उसका कीमत क्या होगा? और आपके पास पैसा कितना है? आप को जितना हो सके उतना कम पैसों में ज्यादा फीचर्स वाला DSLR खरीदना है। कई बार आपको ऐसे DSLR मिल जाते हैं लेकिन कई बार उसके लिए आपको ज्यादा ढूंढना पड़ता है।
कई बार हम कैमरे का साथ लेंस भी खरीदे हैं तो आपको उसको भी ध्यान में रखना है, जब आप अपना बजट बना रहे तब। आपको अपने बजट में सारी फालतू चीजें रिमूव करनी है और जितना हो सके उतना अच्छा फीचर वाला कैमरा खरीदना है।
3. Image Quality
जैसा कि आप सब जानते हैं हर कोई अच्छे फोटोस के लिए DSLR कैमरा खरीदता है। तो जब आप लोग भी DSLR खरीद रहे होते हैं, तो आपको भी यह बात ध्यान में रखनी है कि, आप जो कैमरा लेने वाले हैं उसकी इमेज क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए। दोस्तों बाजार में आप लोगों को ऐसे कई सारे कैमरा मिल जाएंगे जिनकी इमेज क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है।
4. The Processor
आपका फ़ोटो लेना का परफॉर्मेंस एक दम झडपी होना चाहिए। अगर आपके DSLR का प्रोसेसर तेज होगा तो आपके फ़ोटो की क्वालिटी बहुत ही अच्छी आएगी। तो आपको DSLR खरीदते वक़्त इस बात का भी ध्यान रखना है कि उसका प्रोसेसर स्मूथ हो।
5. The Grip and Size
जैसा की आप सब जानते है यह वस्तु हम DSLR लेते समय नही देखते लेकिन यह बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है। हमेशा कैमरा खरीदने से पहले उसको एक बार स्टैंड में लगाकर देखले। क्योंकि उसमें से कई सारे कैमरा आपके हाथ में सही से नही पकड़े जायेंगे। तो वह आपको इस्तेमाल करने में और संभालने में मुश्किल होगा।
Conclusion
लेकिन दोस्तो आपको DSLR के साथ दूसरे इक्विपमेंट भी खरीदने है तो आपको उनका भी ध्यान रखना पड़ेगा। दोस्तो आपको यह पोस्ट Remember This Things Before Buy DSLR कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा हुवा कोई भी प्रश्न है या सुज़ाव है तो आप हमें कांटेक्ट करके बता सकते है।
0 Comments